Dark Mode
  • Saturday, 23 November 2024
Make in India के तहत सहयोग के लिए तैयार हैं रूसी सैन्य निर्माता, रोस्टेक ने भारतीय साझेदारी और Su-75 चेकमेट फाइटर जेट के बारे में दी जानकारी

Make in India के तहत सहयोग के लिए तैयार हैं रूसी सैन्य निर्माता, रोस्टेक ने भारतीय साझेदारी और Su-75 चेकमेट फाइटर जेट के बारे में दी जानकारी

रोस्टेक ने RT को बताया कि उनके भारतीय साझेदार 'MAKS-21 एयर शो में इसकी पहली प्रस्तुति के दौरान विमान से परिचित थे' और परियोजना के संयुक्त विकास का प्रस्ताव है। Su-75 एक नेक्स्ट जेनरेशन का लड़ाकू विमान है। यह हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाले 7 टन हथियार ले जा सकता है और एक साथ कई लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है।

भारत में Su-30MKI लड़ाकू विमानों, टैंकों, पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों (IFVs) और AK-203 कलाश्निकोव राइफलों के संयुक्त उद्यमों में सफलता का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले रोस्टेक ने कहा कि वह 'भारतीय सार्वजनिक और निजी उद्यमों के साथ' सफलतापूर्वक सहयोग करना जारी रखेगा।रक्षा उद्योग की दिग्गज कंपनी ने RT को बताया कि वह भारतीय साझेदारों के साथ मिलकर भारत के रक्षा मंत्रालय को निविदा के लिए अपने नए बख्तरबंद वाहन सौंपने की योजना बना रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!