Dark Mode
  • Monday, 23 December 2024
Karachi-Hyderabad समेत पाकिस्तान के चार ‎जिलों में पोलियो का कहर

Karachi-Hyderabad समेत पाकिस्तान के चार ‎जिलों में पोलियो का कहर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चार जिलों में पोलियो वायरस के प्रभाव का पता चला है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के चार जिलों के पर्यावरण नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद जिले, दक्षिण-पश्चिम के चमन जिले और उत्तर-पश्चिम में स्थित पेशावर के जिलों में चार पर्यावरण नमूनों में पोलियो वायरस पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया में सबसे व्यापक और संवेदनशील पोलियो निगरानी प्रणाली है और पोलियो वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों को जल्दी और आसानी से निशाना बनाता है। इसलिए पोलियो टीकाकरण बच्चों को वायरस और विकलांगता से बचाने का एकमात्र तरीका है, इस‎लिए बच्चों को पो‎लियो की दवा अवश्य ‎पिलानी चा‎हिए।


इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि माता-पिता को प्रत्येक पोलियो अभियान के दौरान पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलानी चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पाकिस्तान अपने पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ-साथ दुनिया के दो पोलियो से पीड़ित देशों में से एक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में इस साल अब तक पोलियो के छह मामले सामने आए हैं। यह मामले और भी बढ़ सकते हैं, इस‎लिए जल्द से जल्द पो‎लियो की दवा ‎पिलाई जानी चा‎हिए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!