Lahore की फिजा में घुला जहर 1900 के पार हुआ एक्यूआई, औरंगजेब बोले- भारत से आ रही प्रदूषित हवा
लाहौर। पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर, जहां हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। अब तक सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं। हालात ये हैं कि लाहौर का एक्यूआई 1900 के पार हो गया है। जहरीली होती हवा का ठीकरा पाकिस्तान ने भारत पर फोड़ने की कोशिश की है। यहां के वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने कहा कि भारत से प्रदूषित हवा आ रही है,जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार की वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने कहा कि भारत से आने वाली हवाएं इसके लिए जिम्मेदार हैं और प्रदूषण बढ़ रहा है। औरंगजेब ने कहा कि भारत से बातचीत किए बिना इस मसले का हल नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से पड़ोसी मुल्क से बात करेंगे। दरअसल लाहौर में जिस तरह का स्मॉग है, वह कुछ हद तक दिल्ली-एनसीआर जैसा ही है। अकसर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में सर्दियों की शुरुआत से पहले पलूशन देखा जाता है। बता दें कि स्विस ग्रुप आईक्यू एयर और पाकिस्तानी पंजाब सूबे की सरकार के अनुसार लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास ही बसे इस शहर में इतना पलूशन चिंता बढ़ाने वाला है।
इन दिनों में हवा की रफ्तार कम हो जाती है और मौसम में नमी होती है। इसके चलते वायु में प्रदूषणकारी तत्व जम जाते हैं, जो तेज हवा चलने पर उड़ जाया करते हैं। लाहौर में फिलहाल पलूशन के चलते इमरजेंसी लागू कर दी गई है। कई शहरों में स्कूलों को प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया गया है। लाहौर प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए प्राइमरी स्कूलों को बंद किया है। इसके अलावा बच्चों को मास्क लगाए रहने की सलाह दी गई है। सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पूरे शहर में स्मॉग की गहरी चादर दिख रही है। उन्होंने कहा कि हमने वाहनों के पलूशन को कम करने के लिए 50 पर्सेंट कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है। इसके अलावा आम लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। उन्हें गैर-जरूरी कामों से बाहर न निकलने को कहा गया है। सभी अस्पतालों में स्मॉग काउंटर बनाने को कहा गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी से निपटा जा सके। खासतौर पर प्रदूषण के चलते बीमार होने वाले लोगों को यहां इलाज मुहैया कराया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!