Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Air India को पन्नू की धमकी

Air India को पन्नू की धमकी

  • 19 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदलने की चेतावनी

ओटावा। अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने है ‎कि 19 नवंबर से दुनियाभर में एयर इंडिया की उड़ाने नहीं चलने दी जायेंगी।खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि यह वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा । उसने कहा कि एयर इंडिया से ट्रैवल करने वाले को जान का खतरा हो सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पन्नू ने कहा कि हम 19 नवंबर को सिख समुदाय से एयर इंडिया की उड़ाने से यात्रा नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। ये एक वैश्विक नाकाबंदी होगी। पन्नू ने आगे दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा। गौरतलब है ‎कि इससे पहले 10 अक्टूबर को पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक की धमकी दी थी, ताकि भारत में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया न हो। सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुखिया पन्नू भारत का वांटेड आतंकी है।

पूरे देशभर में उसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर उस पर ये केस दर्ज किए गए हैं। उस पर पंजाब के सरहिंद में यूएपीए के तहत मामला दर्ज है। यानी कि अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत उसे कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है। गौरतलब है ‎कि गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब मे 14 फरवरी 1967 को हुआ था। पन्नू ने साल 2007 में सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया था। जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था। पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!