Dark Mode
  • Thursday, 19 September 2024
Rashid Khan के जाल में फंसी न्यूजीलैंड, 75 पर हुई ऑल आउट

Rashid Khan के जाल में फंसी न्यूजीलैंड, 75 पर हुई ऑल आउट

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो उनपर भारी पड़ गया। पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए थे। चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 75 रन ही बना सकी। राशिद खान ने मैच में कुल 4 विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार पारियां खेली। गुरबाज ने 56 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, जादरान ने 41 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अजमतउल्लाह ने 13 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर नहीं कर सका। मोहम्मद नबी, राशिद खान ने क्रमश: 0 और 6 रन बनाए।

इस तरह अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिया। इसके अलावा मैट हेनरी को भी 2 विकेट प्राप्त हुआ। लॉकी फर्ग्यूसन को मोहम्मद नबी के रूप में 1 विकेट मिला। अब चेज करने की बारी न्यूजीलैंड की आई। न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज एक अच्छी पारी नहीं खेल सका। ओपनिंग करने आए फिन एलन और डेवॉन कॉन्वे क्रमश: 0 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे पर आए कप्तान केन विलियमसन भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 5, ग्लेन फिलिप्स ने 18 और मार्क चैपमेन ने 4 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 75 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारुकी ने 4 विकेट अपने नाम किए। कप्तान राशिद खान ने भी 4 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार केन विलियम्सन का विकेट लिया। इसके अलावा उन्होंने माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन और लॉकी फर्ग्यूसन का भी विकेट लिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!