Yuvraj ने अपनी पसंदीदा टीम में धोनी को शामिल नहीं किया
प्रशंसकों ने उठाये सवाल
नई दिल्ली। ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी पसंदीदा अंतिम ग्यारह टीम बनायी है पर हैरानी की बात ये है कि इसमें पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। युवराज से हाल ही में एक शो के दौरान मेजबान ने उनकी पसंदीदा टीम चयनित करने को कहा था। साथ ही ये भी कहा था कि इस सूची में दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर नये खिलाड़ी भी शामिल किये जा सकते हैं तो युवराज ने इसके जवाब में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया। उनमें 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस टीम के लिए युवराज ने शुरुआती सात नाम तेजी के साथ लिए। उन्होंने टीम की शुरुआत सचिन तेंदुलकर से की। इसके बाद रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न के नाम लिए। इसके बाद अगले चार नाम मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए हैं।
वहीं 12वें खिलाड़ी का नाम लेने पर युवराज अपना नाम लेते हैं और कहते हैं, ‘मैं 12वां खिलाड़ी रहूंगा।’ युवराज की इस खास टीम में धोनी की जगह ना देखकर कुछ प्रशंसकों ने सवाल भी उठाए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सातवें नंबर पर धोनी को होना चाहिए था जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि धोनी को विकेटकीपर की जगह ना मिलने वजह समझी जा सकती है कि अभी दोनो में मतभेद बने हुए हैं। युवराज सिंह ने जो नाम गिनाए उसमें वह बल्लेबाजी क्रम भी बताते हैं पर 11 खिलाड़ी पूरे होने के बाद यह तय हो जाता है कि बल्लेबाजी क्रम वह नहीं हो सकता, जिस क्रम में युवराज ने नाम बोले हैं। अगर इसे बल्लेबाजी क्रम दिया जाये तो यह टीम ऐसी होगी। सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वसीम अकरम, शेन वॉर्न. मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!