Dark Mode
  • Wednesday, 12 March 2025
पूरी तरह फिट हुआ तो डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण से वापसी करुंगा : Shami

पूरी तरह फिट हुआ तो डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण से वापसी करुंगा : Shami

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि अब वह फिट हो गये हैं और टीम में वापसी के प्रयास कर रहें है पर वह जल्दबाजी कर किसी प्रकार का जोखित नहीं लेना चाहते हैं। शमी ने कहा कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चरण के मैचों से पहले अपनी वापसी की योजना बना रहे हैं क्योंकि तब तक उन्हें फिट होने पर्याप्त समय मिल जाएगा। गत वर्ष एकदिवसीय विश्वकप के बाद शमी के टखने की सर्जरी हुई थी जिसके कारण वह लंबे समय से टीम से बाहर है। अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अब उन्हें अभ्यास के दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही पर वापसी वह तभी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि अब कोई परेशानी नहीं होगी। शमी ने कहा कि कहा कि वह अपनी फिटनेस पर अभी काम कर रहे हैं जिससे वापसी के बाद कोई मुश्किल पेश न आये। शमी ने कहा, मैं जल्द वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं काफी समय से मैदान से बाहर हूं पर मैं पहले ये पक्का करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मुझे कोई असुविधा न हो। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है, ताकि कोई असुविधा न हो।

साथ ही कहा कि जब तक वह 100 फीसदी फिट नहीं हो जाते, तब तक वह कोई जोखिम नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, मैं जितना मजबूत होकर वापसी करूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा। मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता फिर कोई भी सीरीज हो। मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन जब तक मैं 100 फीसदी फिट नहीं हो जाता, मैं कोई जोखिम नहीं लूंगा। उन्होंने आगे कहा, अगर मुझे अपनी फिटनेस का परीक्षण करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ी, तो मैं खेलूंगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!