Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
Gym में ज्यादा वजन उठाने की वजह से पहुंचे मौत के मुंह में

Gym में ज्यादा वजन उठाने की वजह से पहुंचे मौत के मुंह में

लंदन। सोशल मीडिया पर जिम में हुए हादसों का एक कंपाइल वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपनी क्षमता से ज्यादा वजन उठाने की वजह से मौत के मुंह में पहुंच गए। इन लोगों ने हैवी लिफ्ट करने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डाल दिया। जिम में लोग बॉडी बनाने और फिट रहने के लिए जाते हैं। लेकिन कई लोग होते हैं जो जिम में सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए अपनी क्षमता से ज्यादा का वेट उठा लेते हैं। इसका अंजाम आगे उन्हें खुद भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें कई लोगों के साथ हुए हादसों का फुटेज है। सभी डेडलिफ्ट करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए। डेडलिफ्ट लगाते हुए उन्होंने काफी ज्यादा वेट उठाने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा।ऐसे कई लोग हैं, जिनके लिए ज्यादा वेट उठाना काफी सैटिस्फेक्शन देता है।

लेकिन कई ट्रेनर्स ने ये साफ़ किया है कि हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार ही वेट उठाना चाहिए। जब भी दूसरों के सामने इम्प्रेशन जमाने के लिए ज्यादा वेट उठाया जाता है, हादसे हो जाते हैं। लोगों ने इस वीडियो पर कई कमेंट्स किये। अभी तक इस वीडियो को कई बार शेयर किया जा चुका है। कई लोगों ने लिखा कि हमेशा वेट ट्रेनिंग एक्सपर्ट्स की देखरेख में करनी चाहिए। इस वीडियो में कुछ लोग वेट उठाने के कुछ ही सेकंड बाद बेहोश हो गए। हालांकि, इनमें से कुछ जिस तरह से गिरे, उन्हें सर के पीछे गंभीर चोट लगी। आए दिन ऐसी कई खबरें सामने आती हैं, जिनमें जिम में हुए हादसों का जिक्र होता है। लोग बिना किसी ट्रेनर की रेखरेख में भारी वजन उठाने की गलती कर बैठते हैं, जिसका अंजाम काफी बुरा होता है। कई लोगों ने अपने जिम फ्रिक दोस्तों को इस वीडियो में टैग कर उन्हें ऐसे स्टंट के खतरों के बारे में आगाह किया। बता दें कि हादसे कभी भी हो जाते हैं। किसी को जानकारी नहीं होती है कि अगले पल उसके साथ क्या हो जाए। कई बार हादसे तब हो जाते हैं, जब उसकी उम्मीद भी नहीं होती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!