Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
जूतों के कारण मंच पर धड़ाधड़ गिर रही  Models

जूतों के कारण मंच पर धड़ाधड़ गिर रही Models

  • -वायरल वीडियो देख भड़के लोग

लंदन। एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें आप ग्लैमर वर्ल्ड हकीकत का एक सीन देख सकते हैं। ग्लैमर वर्ल्ड और मॉडलिंग की दुनिया में ढेरों लाइट्स के बीच दमकते हुए चेहरे भले ही दिखते हों लेकर यहां मौजूद लोगों की अपनी चुनौतियां भी होती हैं। मॉडल्स की बात करें तो इन्हें फैशन शो के दौरान कम समय में कपड़े बदलने से लेकर सैकड़ों लोगों के सामने बेफ्रिक होकर वॉक करने जैसे तमाम चैलेंज होते हैं। यही वजह है कि आप कई बार मॉडल्स के लड़खड़ाते हुए कदम भी कैमरे में कैप्चर देख लेते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में गिवेंची स्प्रिंग समर 2018 की झलक देखी जा सकती है। शो के दौरान मॉडल्स को सीढ़ियों से गुजरकर रैंप पर वॉक करते हुए आप देख सकते हैं। इस दौरान एक मॉडल जैसे ही सीढ़ी पर से नीचे उतरने लगती है, उसके जूते सीढ़ियों में फंस जाते हैं। मॉडल वहीं लड़खड़ा कर धड़ाम से गिर पड़ती है। एक दूसरी मॉडल भी रैंप पर गिर जाती है और वहां मौजूद लोग उसे संभालते हुए नजर आते हैं।

साफ तौर पर पता चल रहा है कि वो प्रॉप के चलते ही गिर रही है। इस वीडियो को रनवे मोड llll नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर मॉडल्स की जिंदगी की मुश्किलों पर बात करने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, -‘हमें यह भी याद रखना होगा कि आधे मॉडल ऐसे जूते पहन रहे हैं जो फिट नहीं हैं।’ एक अन्य यूज़र ने भी यही कहा कि जूते चलने में मुश्किल दे रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आपने तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे। इनमें कभी कुछ ऐसा दिखता है, जो हमारे लिए नया होता है तो कभी कुछ दिलचस्प और मज़ेदार नज़ारे भी देखने को मिल जाते हैं। हालांकि हम कई बार कुछ ऐसा भी देख लेते हैं, जो आम नज़ारा नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!