मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, एकनाथ की शिवसेना में होंगे शामिल
मुंबई । महाराष्ट्र कांग्रेस में 55 साल से सक्रिय राजनीति करने वाले पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी है। अब वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाले हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी मिलिंद देवड़ा आज ही एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं। देवड़ा आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले में पहुंचकर सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे। देवड़ा ने रविवार सुबह खुद अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। बता दें कि मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र के दिवंगत दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे हैं। मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई संसदीय सीट से सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि इस बार यह सीट इंडिया गठबंधन की सहयोगी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को दिए जाने की अटकलों के बीच देवड़ा का यह कदम सामने आया है।
जानकार बता रहे हैं कि देवड़ा आज ही शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े से जुड़ सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने इन अटकलों को ‘अफवाह’ बताया था। देवड़ा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, तो पूर्व सांसद ने कहा, ‘मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं, अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।’ आगामी आम चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह ने मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का दावा किया था और इस सीट का प्रतिनिधित्व 2014 से पहले देवड़ा करते थे। देवड़ा ने तब कहा था कि सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी को भी इस तरह के दावे नहीं करने चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!