Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
Congress नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन

Congress नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन

गुना। महिला कांग्रेस के आव्हान पर 22 जुलाई को हनुमान चौराहे पर महिला हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की निंदा करते हुए पार्टी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान महिला और पुरुष नेताओं पर दर्ज किए गए मुकद्दमे में खात्मा रिपोर्ट लगाने की मांग की। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मेहरबान सिंह धाकड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है, यह सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा दमनकारी और बुरी है।


पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उन्होंने 22 जुलाई को हनुमान चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। इससे पहले दोपहर 1 बजे एसडीएम को सूचना भी दे दी गई थी, इसीलिए चौराहे पर पुलिस फोर्स पहुंच गया था। नियमों का पालन करने के बावजूद भाजपा की शह पर पुलिस ने 18 कांग्रेस नेताओं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं उनपर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने बताया कि एसपी ने मुलाकात के दौरान माना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इसलिए कांग्रेस को उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस जांच करने के बाद केस में खात्मा रिपोर्ट दर्ज करेगी

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!