Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी के साथ अमेठी में हो गया खेला, 23हजार, 5सौ से चल रहीं पीछे
अमेठी। लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की कुछ अहम सीटों पर उलट-फेर होते दिख रहा है। यहां बनारस के बाद सबसे हॉट सीट मानी जा रही अमेठी लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने करीबी प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 23 हजार 5 सौ मतों से पीछे चल रही हैं। भाजपा की कद्दावर नेता मानी जाने वाली स्मृति ईरानी शुरुआती मतगणना से ही पीछे चल रही हैं। गौरतलब है कि अमेठी से स्मृति ईरानी ने पिछले चुनाव में मैदान मारा था, इसे देखते हुए एक बार फिर भाजपा ने उन पर भरोसा जताया और टिकट दे चुनाव मैदान में उतारा था।
इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदला और एक नई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरी है। इसके तहत इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा चुनाव मैदान में मजबूती के साथ नजर आए हैं। यहां बसपा ने नन्हे सिंह चौहान को चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। अमेठी में आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। प्रारंभिक रुझान आए तो कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 9500 वोट से आगे रहेऔर अब जो रुझान आ रहे हैं उसमें एनडीए उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने करीबी प्रतिद्वंदी से 23 हजार, 5 सौ वोटों से पीछे हो गई हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!