विपक्ष के नेता उमर ने Shahbaz को सुनाई खरी-खरी, बोले- नौकर बन गए पीएम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्ष मौजूदा सरकार पर निरंतर हमले कर रहा है। बीते रोज पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता उमर अयूब ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा। शरीफ की आलोचना करते हुए अयूब ने उन्हें बिना शक्ति वाला नौकर कह दिया। उमर अयूब ने मौजूदा पीएम की भूमिका को नौकर या क्लर्क के तौर पर पेश किया और दावा किया कि उनके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है। विपक्ष के नेता का यह पीटीआई और सरकार के बीच बाचतीच विफल रहने के बाद आया। अयूब का बयान पाकिस्तानियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उमर अयूब ने सरकार के साथ रुकी हुई बातचीत संसदीय समिति के माध्यम से फिर से शुरू करने की पेशकश को खारिज कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित किया और कहा कि सरकार इमरान खान की पार्टी के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए संसदीय समिति गठित करने को तैयार है।
इमरान की ओर से गठित पार्टी ने 9 मई 2023 और 26 नवंबर 2024 की घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन न करने पर बातचीत बंद कर दी है। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान ने कहा, हम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बातचीत फिर से शुरू करने की पेशकश को खारिज करते हैं। पार्टी की मांगों को दोहराते हुए अयूब ने कहा कि हमारी मांगें स्पष्ट हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की अपील की। सरकार और इमरान खान की पार्टी के बीच बहुचर्चित वार्ता पिछले सप्ताह उस वक्त अटक गई, जब पार्टी जेल में बंद अपने संस्थापक के निर्देश पर वार्ता से बाहर निकल गई। विपक्ष ने मंगलवार को चौथे दौर की बैठक में भी भाग नहीं लिया। इसे लेकर कहा गया कि बातचीत छोड़ने के फैसले की समीक्षा 9 मई 2023 और 26 नवंबर 2024 की घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोगों के गठन के बाद ही की जा सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!