Family Members से छिपाकर रखे लाखों रुपये, कीड़ों ने खाकर कर दिए बर्बाद
कुआलालंपुर। एक महिला ने घरवालों की नजर बचाकर लाखों रुपए एक बॉक्स में सेव किए थे, लेकिन जब वह गिनने बैठी तो देखा कि उसके लाखों रुपयों को कीड़ों ने खाकर रद्दी बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला मलेशिया का है, जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ कुछ अलग ही कांड हो गया। घर में मम्मी या दादी को पैसे छिपाकर कहीं डिब्बों तो कभी बेड बॉक्स में रखते हुए जरुर देखा होगा। ये महिला भी ऐसा ही कर रही थी और उसने अच्छा-खासा फंड भी इकट्ठा कर लिया था। अब इसे उसकी बुरी किस्मत कहें या कुछ और, महिला के सारे पैसे रद्दी में बदल गए।
मलेशिया के रहने वाले एक शख्स खैरुल अज़हर ने फेसबुक पर अपनी दादी के साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है। खैरुल अज़हर केलांटन का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी दादी साल 2024 में मक्का की धार्मिक यात्रा करना चाहती थीं। उन्होंने इसके लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम सेव करके रखी हुई थी। उनके ये पैसे बैंक में नहीं बल्कि घर के अंदर एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में रखे हुए थे।
जब उन्होंने ये बॉक्स खोला तो अंदर उन्हें नोट नहीं बल्कि कटे-फटे हुए रद्दी के टुकड़े मिले। दरअसल उनके नोटों को रखे-रखे कीड़े खा चुके थे और उनकी लगभग सारी सेविंग बर्बाद हो गई थी। पोते ने पोस्ट के साथ मज़ाक में लिखा कि शायद किस्मत उन्हें ये बता रही थी कि उन्हें अभी मक्का नहीं जाना है। वैसे लड़के ने अपनी दादी के बचे हुए नोटों को बैंक में जमा कराया है, ताकि वो बदले जा सकें। उसकी इस पोस्ट को 650 बार शेयर किया गया है और 260 कमेंट्स मिले हैं। ज्यादातर लोगों ने महिला के प्रति सहानुभूति दिखाई है, जबकि बहुत से लोगों ने इस तरह चोरी से पैसे रखने को उसकी गलती करार दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!