
Gwalior Press Club पर कल 1 मई को मनाया जाएगा श्रमिक दिवस, वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
ग्वालियर । श्रमजीवी पत्रकारों के स्वास्थय और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई 2025 को प्रातः 10 बजे फुलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में मनाया जाएगा । साथ ही 3 मई को प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने और कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक परेश मिश्रा एवं उप संयोजक सुनील पाठक और सहयोगी सदस्य विनोद शर्मा, जोगेंद्र सेन ,रवि उपाध्याय ने बताया कि बीते रविवार को ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता आयोजित बैठक में पत्रकारों के सुझावों के आधार पर 1 मई श्रमिक दिवस और 3 मई को विश्व पत्रकारिता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया था । इस अवसर पर संगोष्ठी और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया। समिति द्वारा आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों में ग्वालियर प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा, ब्रज मोहन शर्मा,विनय अग्रवाल, जोगेंद्र सेन, प्रवीण दुबे,दिनेश राव,अनिल पटेरिया,मनीष शर्मा, रमन पोपली, कपिल शर्मा,गोपाल त्यागी, डी के जेन, जयेश कुमार,हरीश चंद्रा, राजेंद्र तलेगावकर, समीर गर्ग,अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र पाठक, श्याम श्रीवास्तव, राज दुबे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, परेश मिश्रा, राजेश जायसवाल,रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, रघुवीर कुशवाह, जयदीप सिकरवार, कोक सिंह,शामिल है ।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!