Kim Jong Un ने फिर दिखाई ताकत, लॉन्ग रेंज की क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण
8,700 टन वजनी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल पनडुब्बी का किया निरीक्षण
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तेज तर्रार नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत दिखाते हुए लॉन्ग रेंज की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह परीक्षण रविवार को किया गया जिसमें मिसाइलें कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी समुद्र में उड़ान भरकर अपने लक्ष्य को सटीक रूप से भेदने में सफल रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन मिसाइलों की उड़ान और लक्ष्य पर सही ढंग टारगेट को निशाना बनाने से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि देश की परमाणु क्षमता और उसकी तेज प्रतिक्रिया की नियमित जांच जिम्मेदार अभ्यास है, खासकर जब देश को विभिन्न सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा हो। रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने दोहराया कि प्योंगयांग राज्य परमाणु युद्ध शक्ति के असीमित और निरंतर विकास के लिए सभी प्रयास जारी रखेगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब उत्तर कोरिया 2026 की शुरुआत में होने वाली अहम पार्टी कांग्रेस की तैयारी कर रहा है, जिसमें अगले पांच सालों के लिए देश की विकास योजना तय होगी। रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मिसाइलें कहां से दागी गईं।
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण कोरियाई सेना ने रविवार सुबह प्योंगयांग के पास सुनान इलाके से कई मिसाइल टेस्ट का पता लगाया। दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया साल के अंत तक और मिसाइल परीक्षण कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि किम जोंग उन ने निर्माणाधीन 8,700 टन वजनी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली रणनीतिक गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी का निरीक्षण किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया की परमाणु पनडुब्बी बनाने की योजना को उत्तर कोरिया की सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि इसका जवाब देना जरूरी है। बता दें 2019 में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता विफल होने के बाद से उत्तर कोरिया खुद को अपरिवर्तनीय परमाणु शक्ति मानता रहा है और लगातार मिसाइल और सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!