Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
Khalistani Pannu की धमकी बोला- मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा करने वाले सांसद और हिंदू कनाडा छोड़ दें

Khalistani Pannu की धमकी बोला- मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा करने वाले सांसद और हिंदू कनाडा छोड़ दें

टोरंटो। खालिस्तानियों ने कनाडा सरकार की नाक में दम कर दिया है। यहां एक मंदिर में खालिस्तान का समर्थन करने वालों ने विवादित नारे लिखे। कुछ ही देर में विवाद बड़ा और ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने इस घटना की निंदा की। इसके बाद पन्नू की धमकी आ गई कि सांसद और उनके हिंदू कनाडा छोड़कर चले जाएं। हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन से सांसद चंद्र आर्य ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि सिख फॉर जस्टिस के अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मांग की गई है कि आर्य और उनके हिंदू-कनाडाई दोस्त भारत वापस चले जाएं। आर्य ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य आर्य ने लिखा, हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं। दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका और कैरिबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से हम यहां आए हैं। कनाडा हमारी भूमि है। उन्होंने कहा, हमने कनाडा के सामाजिक-आर्थिक विकास में बहुत सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है।

यह जारी रखेंगे। हिंदू संस्कृति और विरासत के अपने लंबे इतिहास के साथ हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है। आर्य ने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हमारी भूमि को प्रदूषित किया जा रहा है। वे हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स द्वारा दी गई स्वतंत्रता की गारंटी का दुरुपयोग कर रहे हैं। बता दें कि खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा संबंधों में गंभीर तनाव है। निज्जर को पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मार दी गई थी। पिछले साल सितंबर में ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा कनाडा की धरती से संचालित खालिस्तान समर्थक तत्वों को बेखौफ जगह दे रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!