Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Islamic जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का मनाएगा जश्न

Islamic जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का मनाएगा जश्न

ईरान के सुप्रीम लीडर ने सोशल मीडिया पर किया इशारा


तेहरान। इजरायल पर ईरान से एक और बड़े युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है। ईरान ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया था, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि इजरायल भी जवाबी हमला कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने चिंता जताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर सोशल मीडिया की गई पोस्ट से आशंका जताई जा रही है कि इजरायल पर ईरान अभी और हमले कर सकता है। ईरान के सुप्रीम लीडर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर येरूशलम स्थित मुस्लिमों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मस्जिद अल-अक्सा के ऊपर से गुजरते मिसाइल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दुष्ट शासन को दंडित किया जाएगा…’ उन्होंने पोस्ट में यहूदी राष्ट्र इजराइल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह ‘इजरायल’ को ही दुष्ट नाम से संबोधित करते रहे हैं।

खामनेई ने इसके साथ ही अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘कुद्स शरीफ़ (येरूशलम) मुसलमानों को दिया जाएगा और इस्लामी जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का जश्न मनाएगा।’ सुप्रीम लीडर की इस पोस्ट से आशंका जताई जा रही है कि ईरान अभी और हमले कर सकता है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ जनरल मोहम्मद हुसैन बघेरी ने कहा कि अभियान खत्म हो गया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल के खिलाफ अभियान जारी रखने का हमारा कोई इरादा नहीं है। बता दें सीरिया में 1 अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल समेत कई अधिकारों के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी। ईरान ने इस हमले का इजरायल को दोषी ठहराया था। हालांकि इजरायल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। दोनों देश वर्षों से एक दूसरे से कट्टर विरोध हैं और कई बार हमले भी कर चुके हैं

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!