Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
चीन से ये घातक Fighter jet खरीद सकता हैं ईरान, अमेरिकी दोस्त इजराइल होगा परेशान

चीन से ये घातक Fighter jet खरीद सकता हैं ईरान, अमेरिकी दोस्त इजराइल होगा परेशान

बीजिंग। ईरान की एयरफोर्स के हेड जनरल हामिद वाहेदी ने चीन का दौरा किया है। वाहेदी अपने चीन दौरे पर झुहाई एयर शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चीनी फाइटर जेट जे-10सी को देखने में काफी समय लिया। यह चीन का 4.5वीं पीढ़ी का विमान है। वाहेदी के जेट के निरीक्षण के बाद माना जा रहा है कि ईरान इस विमान को खरीद सकता है क्योंकि उसे इजरायल का मुकाबला करने के लिए अपनी एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी वायुसेना प्रमुख वाहेदी ने 12 नवंबर को एयर शो में शामिल हुए और खुद जे-10सी लड़ाकू जेट की क्षमताओं के बारे में जानकारी हासिल की। वाहेदी ने जे-10सी विगोरस ड्रैगन की क्षमताओं को परखा और दोनों सेनाओं के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर अपने चीनी समकक्ष जनरल चांग डिंगकिउ से बातचीत की। ईरान के नेतृत्व ने स्पष्ट रूप से चीनी लड़ाकू विमान खरीदने की इच्छा सार्वजनिक नहीं की है लेकिन वाहेदी के जे-10सी के निरीक्षण ने मिलिट्री ऑब्जर्वर्स की रुचि जगा दी है। ये जेट क्षमता और कीमत के हिसाब से ईरानी एयरफोर्स के लिए एक शानदार विकल्प है। माना जा रहा है कि ईरान को करीब 100 जेट की जरूरत है। एक जेट की कीमत 40 मिलियन है, इसके बाद 100 जे-10 की कीमत चार अरब डॉलर होगी। ईरानी जानकारों को लगता है कि हथियारों और उड़ान प्रदर्शन के मामले में जे-10 अमेरिकी एफ-16 से अच्छा विकल्प हो सकता है। साल की शुरुआत में चर्चा थी कि ईरान ने पाकिस्तान और चीन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जेएफ-17 ब्लॉक 3 विमान खरीदने के लिए बातचीत की है। हालांकि इस पर बात आगे बढ़ने की जानकारी नहीं मिल सकी। अमेरिका के खास सहयोगी इजरायल जैसे क्षेत्रीय विरोधी से लंबे समय से शत्रुता में उलझे ईरान के लिए उसकी अपेक्षाकृत कमजोर एयरफोर्स मुश्किल बन गई है। ईरान के पास घातक ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें हैं लेकिन लड़ाकू जेट के मामले में वह पीछे है।

ईरान को रूस से एसयू-35 जेट मिलने की उम्मीद थी लेकिन इनकी भी डिलीवरी नहीं मिली है। रूस के एसयू-35 के ना मिलने की वजह से ईरान की नजर चीनी लड़ाकू विमान पर है। चीन के जे-10सी की तुलना अमेरिका के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन वेरिएंट से की जाती है। एफ-16 की तरह चीनी जेट का फ्लाई-बाय-वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए जाना जाता है। जे-10सी में स्वदेशी एईएसए रडार, इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर (आईआईआर) पीएल-10, डब्ल्यूएस-10बी इंजन और पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, कम्प्यूटरीकृत ग्लास कॉकपिट उपकरण, सटीक हवा से जमीन पर हमला, दृश्य-सीमा से परे युद्ध और उड़ान के दौरान ईंधन भरने जैसी अत्याधुनिक क्षमताएं हैं। चीनी विशेषज्ञों ने विमान को युद्ध के लिए गेम चेंजर के रूप में सराहा है। चीनी जेट में एक फॉरवर्ड-लुकिंग इन्फ्रारेड और लेजर टारगेट डिजाइनर पॉड भी है। इस पॉड को सैटेलाइट नेविगेशन और लेजर से निर्देशित हथियारों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!