Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Iran ने फिर दिखाया दमखम, American warship को मीलों दूर तक खदेड़ा

Iran ने फिर दिखाया दमखम, American warship को मीलों दूर तक खदेड़ा

तेहरान। ईरान और अमेरिका के बीच चल रहा तनाव एक बार फिर बढ़ गया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे ओमान की खाड़ी में ईरानी और अमेरिकी सेनाओं के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिला। ईरानी मीडिया के मुताबिक, एक अमेरिकी युद्धपोत जब ईरान की समुद्री सीमा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा था, तब ईरानी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर तुरंत सक्रिय हुआ और अमेरिकी पोत को रोकने पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच चले 12 दिनों के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब अमेरिका और ईरान की सेनाएं आमने सामने आई हैं। ईरानी वायुसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए घोषणा की कि हेलिकॉप्टर अब उनके एकीकृत एयर डिफेंस सिस्टम की पूरी सुरक्षा में है। ईरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इस दबाव के बाद यूएसएस फिजराल्ड ने दक्षिण की ओर वापसी कर ली। हालांकि, अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह मुठभेड़ ‘सुरक्षित और प्रोफेशनल’ थी और इससे अमेरिकी पोत के मिशन पर कोई असर नहीं पड़ा। कमांड ने यह भी कहा कि ईरान की ओर से फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न किया जाए। फिलहाल इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर हमास की हालिया प्रतिक्रिया ने मध्यस्थों को काफी नाराज कर दिया है। देर रात दिए गए जवाब को कई मध्यस्थों ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है। हमास ने न केवल इजरायली सेनाओं की और पीछे हटने की मांग की, बल्कि युद्ध फिर से शुरू न हो पाए इसके लिए अधिक कड़े अंतरराष्ट्रीय गारंटी की शर्तें भी रख दीं। साथ ही उसने गजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन को समाप्त करने और हर बंधक के बदले ज्यादा सुरक्षा बंदियों की रिहाई की भी मांग की। मिस्र और कतर ने हमास से सख्ती से कहा है कि वे इस प्रस्ताव को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के पास नहीं ले जाएँगे। अमेरिका ने बनाया था निशाना 12 दिनों के युद्ध के दौरान अमेरिका ने अपने बी-52 बॉम्बर्स से ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था। ईरान का दावा है कि यूएसएस फिजराल्ड नाम का अमेरिकी नेवी डेस्ट्रॉयर ईरानी सीमा के पास पहुंच गया था। इसके जवाब में ईरान की नौसेना ने हेलिकॉप्टर रवाना किया जिसने अमेरिकी जहाज के ऊपर उड़ान भरते हुए चेतावनी दी कि वो ईरानी जलक्षेत्र से दूरी बनाए रखे। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए जब अमेरिकी जहाज की ओर से जवाब में धमकी दी गई कि अगर ईरानी हेलिकॉप्टर पीछे नहीं हटा तो उस पर हमला किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!