
London में बवाल तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानियों पर भड़के भारतीय
लंदन। भारत के गणतंत्र दिवस पर लंदन में भारी बवाल हो गया। विवाद की वजह ये थी, कि यहां गणतंत्र दिवस समारोह का कुछ खालिस्तानी समर्थक विरोध कर रहे थे। विरोध में नारेबाजी कर रह थे। तभी उनका सामना भारतीय समुदाय से हो गया। खास बात है कि इसी तरह की तस्वीरें पहले कनाडा से भी सामने आ चुकी हैं। ब्रिटेन में कई जगहों पर बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खालिस्तान समर्थकों ने थिएटर्स में उपद्रव मचाया था। बातचीत में भारतीय समुदाय के एक शख्स ने बताया, हम यहां उच्चायोग में 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए थे। हमने देखा कि खालिस्तान बाहर इकट्ठे हो रहे हैं और भारत और हमारी संप्रभुता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम यहां एकजुट हुए और उनके प्रदर्शन का जवाब दिया। हमें कोई नहीं तोड़ सकता। एक अन्य शख्स ने कहा कि हम 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के लिए भारतीय उच्चायोग आए थे। हमने देखा कि कुछ खालिस्तानी बाहर जुट रहे हैं और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके कामों से हमें या हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
भले ही हम संख्याबल में कम हों, लेकिन हमारा हौसला उनसे ज्यादा है। हम हमारी आखिरी सांस तक लड़ेंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद है।ब्रिटेन में इमरजेंसी फिल्म के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा, हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!