Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
भारतीय हथियारों का बड़ा खरीददार बना.......China का दुश्मन देश

भारतीय हथियारों का बड़ा खरीददार बना.......China का दुश्मन देश

मनीला। दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी से जूझ रहा फिलीपींस ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने के बाद अब भारत से बड़े पैमाने पर अन्‍य हथियार खरीदने की तैयारी में है। भारत में फिलीपींस के राजदूत जोसेल एफ इग्‍नासिओ ने कहा कि प्रत‍िरोधक क्षमता हासिल करने के लिए भारत के हथियार बेहद मुफीद हैं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में भी फिलीपींस भारत से हथियार खरीदते रहेगा। जोसेल ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि भारत अब फिलीपींस के लिए एक स्‍वाभाविक पार्टनर है। खासकर होरिजोन 3 प्‍लान के तहत फिलीपींस की सेना को आधुनिक बनाने में भारत की भूमिका अहम है। इस प्‍लान का ऐलान साल 2023 में फिलीपींस के राष्‍ट्रपति मार्कोस जूनियर ने किया था। जोसेल ने कहा, कई चरणों में पिछले एक दशक से फिलीपींस की सेना एक आधुनिकीकरण प्रोग्राम चला रही है। फिलीपींस सरकार ने होरिजोन 1 और होरिजोन 2 नाम से सेना को आधुनिक बनाने का कार्यक्रम क्रमश: साल 2013 और 2018 में शुरू किया था। अ‍ब नए राष्‍ट्रपति मार्कोस जूनियर ने होरिजोन 3 कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत चीन के साथ तनाव को देखकर फिलीपींस की क्षेत्रीय और तटीय सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।

इस पूरे कार्यक्रम को अगले 10 साल तक चलाया जाएगा। फिलीपींस का अमेरिका के साथ रक्षा समझौता है। फिलीपींस अब लगातार भारत के साथ रक्षा समझौता बढ़ा रहा है, ताकि चीन की चुनौती से निपटा जा सके। भारत ने हाल ही में फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति की है। साल 2022 में यह पूरा सौदा 37 करोड़ 50 लाख डॉलर का हुआ था। फिलीपींस के पास कुल 7600 द्वीप हैं और उनकी सुरक्षा करना उसके लिए बड़ी चुनौती बन गया है। राजदूत ने संकेत दिया कि आने वाले समय में भारत के साथ कई बड़े रक्षा सौदे होने जा रहे हैं। भारत फिलीपींस को नौसैनिक सिस्‍टम, फाइटर प्‍लेन, तोप और सैन्‍य हेलिकॉप्‍टर बेचना चाहता है। इस लेकर बातचीत चल रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!