India Yamaha Motor ने अपने दो प्रमुख मॉडल की कीमत घटाई
नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने अपने प्रमुख मॉडल – आर3 और एमटी-03 की कीमत 1.10 लाख रुपये तक कम की है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि नई कीमतें एक फरवरी, 2025 से प्रभावी होंगी। कंपनी ने बयान में कहा कि यामाहा आर3 की कीमत 3,59,900 रुपये और एमटी-03 की कीमत 3,49,900 रुपये (दिल्ली शोरूम) होगी। इंडिया यामाहा मोटर ने कहा कि प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कंपनी ने कहा कि मूल्य बदलाव के साथ यामाहा ने किफायती प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पेशकश करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है जो प्रदर्शन, डिजायन और नवाचार पर खरी उतरती हैं। इंडिया यामाहा मोटर ने कहा कि इस रणनीतिक कदम से भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में यामाहा की पकड़ और मजबूत होने तथा बाइक शौकीनों का एक बड़ा वर्ग आकर्षित होने की उम्मीद है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!