
Acharya Shri के सन्निध्य में ग्वालियर के इतिहास में पहली बार 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू किया समर्पित
भक्तों ने 23 वे भगवान पार्श्वनाथ को 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू के रथ को खींचकर किया समर्पित, गूंजे पार्श्वनाथ के जयकारे।
शहर के लश्कर, मुरार, उपनगर सहित ग्रामीणों से जैन समाज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर सभागार उमड़ पड़ा।
दिगंबर जैन के दो पंथों ने एक साथ मिलकर चढ़ाया निर्वाण लड्डू, दिया एकता संदेश।
23 फुट ऊंचे निर्वाण लड्डू को लोगों ने अपने मोबाइल से सेल्फी ओर मोबाइल में कैद किया।
ग्वालियर - ग्वालियर के इतिहास में पहली बार 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू समर्पित जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर समर्पित किया गया। पूरे मध्य प्रदेश में पहला कार्यकम ग्वालियर शहर में हुआ। इस 23 फुट ऊंचे लड्डू को देखने और समर्पित करने के लिए ग्वालियर संभाग के आसपास ग्रामीण ओर शहर के लश्कर, मुरार, उपनगर के जैन समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर सभागार उमड़ पड़ा। यह आयोजन आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य एवं सकल जैन समाज ओर सन्मति सुबल पावन वर्षायोग समिति के तत्वाधान आज गुरुवार को नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची में जैन समाज की ओर से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक ओर पूजन के साथ निर्वाण लड्डू समर्पित किए। इस कार्यकम के समन्वयक दिगंबर जैन युवा जागरण मंच ग्रेटर के निर्देशन में हुआ।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि आचार्य श्री सुबल सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में ओर प्रतिष्ठाचार्य आशीष भैयाजी के मार्ग दर्शन में सर्व प्रथम भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर इंद्रो ने कलशों में जलभर कर जयकारों के साथ अभिषेक किया। वही आचार्यश्री ने बृहद शांतिधारा प्रवीण जैन ओर इंद्रो ने की। वही आचार्य श्री के द्वारा और समन्वयक दिगंबर जैन युवा जागरण मंच ग्रेटर के निर्देशन में कल्याण मंदिर स्त्रोत्र विधान हुआ। जिसमे भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में महाअर्घ्य इंद्र इंद्राणियों ने सामूहिक रूप से समर्पित किए।
23 वे भगवान पार्श्वनाथ को 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू के रथ खींचकर समर्पित किया, गूंजे पार्श्वनाथ के जयकारे।
आचार्य श्री सुबल सागर महाराज सहित जैन समाज के लोगो ने भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण पाठ पढ़कर भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष 23 फुट ऊंचा मुख्य निर्वाण लड्डू समर्पित मुकेश कुमार अश्वनी जैन परिवार को आध्यात्मिक शांति और आनंद की प्राप्ति हुई। वही 23 परिवारों के द्वारा 23 किलो, 11 किलो ओर 5 किलो के निर्माण लड्डू जैन समाज के पुरुष, महिला, बालक, बालिकाएं सहित समाजजनों ने संगीतमय भक्ति में झूमते गाते हुए जयकारों की गूंज के साथ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष समर्पित किए। कार्यक्रम में 23 फुट ऊंचे निर्वाण लड्डू को लोगों ने अपने मोबाइल से सेल्फी ओर मोबाइल में कैद किया।
आचार्य श्री के चरणों देवेंदप्रताभ सिंह तोमर श्रीफल भेंटकर लिया आशीर्वाद
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि निर्वाण महोत्सव में विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह रामू भैया ने आचार्य जी सुबल सागर जी महाराज के चरणों में श्रीफल भेटकर मंगल आशीर्वाद लिया। अतिथि का सम्मान चतुर्मास समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल, सचिव निर्मल पाटनी, विनय कासलीवाल, कमलेश जैन, महेंद्र जैन बंटी, वीरेंद्र बाबा, प्रमोद जैन आदि ने किया। संचालन विनय कासलीवाल ने किया।
दिगंबर जैन के दो पंथों ने एक साथ चढ़ाया लड्डू, दिया एकता संदेश।
दिगंबर जैन के दो पंथों ने एक साथ आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर तेरापंथ ओर बीसपंथ के लोगो ने मिलकर निर्वाण लड्डू समर्पित किया। दिगंबर जैन बीस पंथी में बूंदी का लड्डू ओर दिगंबर जैन तेरापंथ में शक्कर का लड्डू चढ़ाते हैं। निर्वाण महोत्सव में दोनों समाज के लोगो ने मिलकर समाज में एकता संदेश दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!