15 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले Shamsuddin की कार में मिला आईएसआईएस का झंडा
वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हमला करने वाला शमसुद्दीन जब्बार आतंकी संगठन का हिस्सा था कि नहीं इस पर जांच की जा रही है। उसकी कार में आईएसआईएस का झंडा मिला है और अमेरिकी सेना में सेवाएं भी दे चुका है। बता दें कि अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 15 पर पहुंच गई है। खास बात है कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन इसे आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है। साथ ही मौके से आतंकवादी संगठन से जुड़ी कुछ चीजें भी बरामद हुई है। भीड़ को कार से रौंदने वाले को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था। फिलहाल, जांच जारी है। एफबीआई ने जानकारी दी है कि कार सवार की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। वह अमेरिका के ही टेक्सास का रहने वाला था। फिलहाल, इस हादसे की पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। एफबीआई ने बताया है कि जब्बार फोर्ड का पिकअप ट्रक चला रहा था, जो किराए का हो सकता है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसके पास वाहन कैसे पहुंचा। एजेंसी ने बताया है कि वाहन में आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। ऐसे में यह भी जांच की जा रही है कि उसके आतंकवादी संगठनों से तार जुड़े हैं या नहीं। एफबीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जब्बार के वाहन से हथियारों और संभावित आईईडी मिले हैं। एफबीआई ने कहा कि हम इसे एक्ट ऑफ टैरेरिज्म के तौर पर जांच कर रहे हैं और उसके सभी संभावित सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
एफबीआई अधिकारी एल्थिया डंकन ने कहा कि इसलिए हमें लोगों की मदद की जरूरत है। हम लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या किसी ने बीते 72 घंटों में शमसुद्दीन जब्बार से बात की थी। अधिकारियों ने यह भी बताया है कि पूर्व में जब्बार अमेरिकी सेना में भी सेवाएं दे चुका है। न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकी हमला करार दिया। पुलिस आयुक्त ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि चालक नरसंहार करने और तबाही मचाने पर तुला हुआ था। उन्होंने कहा, यह जानबूझकर किया गया कृत्य था। यह आदमी जितने लोगों को कुचल सकता था, कुचलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन के रुकते ही चालक बाहर आया और उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हो गए, जिनकी हालत स्थिर है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!