I.N.D.I.A. Seat Sharing को लेकर मंथन के दौर में है,Congress और AAP ने एक Meeting में इसी पर बात की
कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति और AAP के बीच सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार को मीटिंग हुई, लेकिन सीटों को लेकर दोनों ही दलों ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सामने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सबसे बड़ा सवाल सीट शेयरिंग को लेकर है। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई। दोनों ही पार्टियों ने मीटिंग के बाद कहा कि बातचीत सकारात्मक रही।
चर्चा में क्या बात हुई ?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से कि कहा, ''अच्छी बात हुई है। अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। हम कामयाबी की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम जल्द ही फैसला लेकर अपने नेताओं को बताएंगे''।
पंजाब में AAP के साथ सीट शेयरिंग को लेकर खुर्शीद ने कहा कि जो भी करेंगे साथ मिलकर करेंगे। कार्यकर्ताओं और जनता की मंशा होती है। ऐसे में इन सब को ध्यान में रखकर नेताओं से बात कर निर्णय लेते हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!