Dark Mode
  • Sunday, 24 November 2024
Hum Foundation भारत राष्ट्रगान का प्रसारण आयोजित

Hum Foundation भारत राष्ट्रगान का प्रसारण आयोजित

ग्वालियर/ हम फाउण्डेशन भारत मध्य प्रदेश मध्य भारत प्रांत शाखा समर्पण ग्वालियर द्वारा जनकगंज स्थित हनुमान चौराहे पर राष्ट्रगान का आयोजन प्रतिदिन प्रात 8:00 बजे पिछले 4 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है यह जानकारी राष्ट्रगान प्रसारण के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश शुक्ला ने दी और उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 30 जगह कही सप्ताह में एक बार कहीं माह में एक तारीख को हम फाउण्डेशन भारत राष्ट्रगान का प्रसारण आयोजित कर रही है आज दिनांक 12/अगस्त /2024 दिन सोमवार को 4 साल कंप्लीट होकर राष्ट्रगान का प्रसारण अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश किया है इशी तातव्य में आज राष्ट्रगान स्थल हनुमान चौराहा पर सूक्ष्म आयोजन रखा इसमें लक्ष्मी बाई स्मारक विद्यालय पीजीबी स्कूल के छात्र एवं छात्राएं की कॉलेज व अन्य कॉलेजों से एनसीसी कैडेट्स व मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय मेजर बलराज जी 3-एमपी बटालियन (आर्मी) उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर  पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता जी, मोहित जाट जी वार्ड 41 संजीव पोतनीश जी वार्ड 40 अजय ममता तिवारी जी वार्ड 42 एवं जनकगंज थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह चौहान जी एवं थाना पुलिस बल, अटल बहारी वाजपयी मण्डल अध्यक्ष आदरणीय मनोज मुटाटकर जी,  इस अवसर पर शाखा समर्पण की ओर से शाखा संरक्षक संजय सिंह भदोरिया जी श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी एवं शाखा संयोजक दिनेश शुक्ला जी अध्यक्ष मुकुंद लघाटे जी, सचिव संजय प्रजापति जी, कोषाध्यक्ष बी.के. तिवारी जी जितेंद्र शर्मा जी मुन्ना लाल जी योगेश मिश्रा जी डॉक्टर शर्मा जी किशन तोमर जी प्रवीण गुप्ता जी, पूर्व कोषाध्यक्ष अमरीश पालीवाल जी शाखा मीडिया प्रभारी अतुल कवीश्वर एवं शाखा संस्कृति से संरक्षक - श्रीमती किरण भदौरिया जी शाखा संयोजक - डाॅ.मिथलेश बघेल जी अध्यक्ष सुश्री अर्चना शर्मा जी सचिव श्रीमती वीणा शर्मा जी कोषाध्यक्ष श्रीमती जयंती पाल जी आदि गणमान्य नागरिक गण  उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया.

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!