Israel और लेबनान में भीषण हमले जारी, दोनों देशों में मची तबाही
कई लोगों की गई जानें, इमारतें हो रहीं खंडहर
तेल अवीव। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लेबनान में जारी संघर्ष में दोनों देशों में भारी तबाही हुई है। इजराइल की लेबनान में बमबारी से 33 लोगों की मौत हुई, जबकि लेबनान से हिजबुल्लाह लडाकों ने इजराइल पर दागे गए रॉकेट हमलों में दो इजराइली के मुताबिक नागरिकों की मौत हुई है वहीं इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इजराइल ने लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों को निशाना बनाया है। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में स्थित चौफ इलाके के रिहायशी शहर पर किए गए इजराइली हमले में 15 आम नागरिकों की जान चली गई, जिनमें आठ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा पहाड़ी एली क्षेत्र और दक्षिण लेबनान के टायर क्षेत्र में भी हमले हुए हैं, जिनमें और कई लोग मारे गए। इजराइली सेना का कहना है कि यह हमले हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किए गए थे, हालांकि कुछ हमले ऐसे इलाकों में भी हुए, जो इस गुट के प्रभाव में नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि रिहायशी इलाकों में इजराइली में कई नागरिकों की मौत हुई जो घरों या शरण स्थलों में थे, जिनमें विस्थापित लोग रह रहे थे। इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी शहर नाहरिया पर रॉकेट दागे, जिनमें दो इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इजराइली वायु सेना ने दावा किया कि तेल अवीव क्षेत्र पर किए गए दूसरे हमले में तीन रॉकेटों को मार गिराया। यह संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध के बाद से तेजी से बढ़ा है और हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद स्थिति और भयानक हो गई है। इस बढ़ते संघर्ष ने न केवल दोनों देशों को बरबाद किया बल्कि खतरा भी बढ़ाया दिया है और क्षेत्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!