
फिल्म बागी 4 से हो रहा है Harnaaz Sandhu का बॉलीवुड डेब्यू
मुंबई। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ संधू अब बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाली हैं। ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले और निर्देशक ए. हर्षा के निर्देशन में वह अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। उनका डेब्यू फिल्म बागी 4 से हो रहा है, जिसका टीज़र कल रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा। फैंस उनके एक्शन सीक्वेंस देखकर दंग रह गए हैं, क्योंकि यह डेब्यू पारंपरिक रोमांटिक या ग्लैमरस भूमिका से बिल्कुल अलग है। टीज़र में हरनाज़ को पहले से बिल्कुल अलग अवतार में दिखाया गया है। ताज और रैंप वॉक से पहचानी जाने वाली यह ब्यूटी क्वीन अब हाथ में हथियार थामे जंग के मैदान में उतरने को तैयार है। नए पोस्टर में वह काले स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं, हाथ में भारीभरकम बंदूक है और आंखों में घातक नज़रों का तेवर। उनका यह लुक खतरे, खूबसूरती और ताकत का ऐसा मेल है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, “ताज से तबाही तक – उसकी नज़रें सिर्फ मोहती नहीं, जीत लेती हैं… टीज़र पर मिले प्यार के लिए शुक्रिया!” यह लाइन हरनाज़ के ग्लैमरस से एक्शन हीरोइन में तब्दील होने की कहानी बखूबी बयां करती है।
फिल्म की कहानी और पटकथा का जिम्मा खुद साजिद नाडियाडवाला ने संभाला है, जबकि निर्देशन की कमान ए. हर्षा के हाथों में है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, जिससे फिल्म में एक्शन और ड्रामा का स्तर और ऊंचा होने की उम्मीद है। बागी 4 में दर्शकों को हड्डी-तोड़ एक्शन, दमदार डायलॉग्स और खून-पसीने से लथपथ फाइनल शो डाउन देखने को मिलेगा। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का टीज़र आने के कुछ घंटों में ही चर्चा का विषय बन गया है। हरनाज़ का यह नया अवतार न सिर्फ उनके फैशन और ब्यूटी पर्सोना से बिल्कुल अलग है, बल्कि यह बताता है कि वह अपने अभिनय करियर में अलग-अलग चुनौतियों को अपनाने के लिए तैयार हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!