Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Hollywood Actor ब्रैड पिट के नाम से महिला से करोड़ की धोखाधड़ी

Hollywood Actor ब्रैड पिट के नाम से महिला से करोड़ की धोखाधड़ी

पिट से शादी के चक्कर में करोड़पति पति से लिया तलाक

पेरिस। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल अब भयावह तरीके से हो रहा है। आए दिन किसी ना किसी के साथ कोई ना कोई धोखाधड़ी हो रही है। इसी कड़ी में अब फ्रांस की महिला को अस्पताल की फर्जी तस्वीरें और चिकनी-चुपड़ी बातों के द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि वह हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट से बात कर रही हैं। धीरे-धीरे महिला को यकीन होने लगा कि वे ब्रैड पिट को डेट कर रही है। इसके बाद एआई का गलत इस्तेमाल कर ब्रैड पिट की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कुछ तस्वीरें भेजीं और भरोसा दिलाया कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है। ब्रैड पिट के नाम पर महिला से 800,000 यूरो यानी करीब 7,12,44,800 रुपये की ठगी हुई है। यह धोखा एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा शुरू हुआ, इससे महिला से संपर्क कर अभिनेता ब्रैड पिट के नाम पर मेडिकल खर्चों के लिए मदद मांगी। फर्जी अकाउंट ने दावा किया कि उनके बैंक खाते अभिनेता एंजेलिना जोली के साथ तलाक के मुकदमे के चलते ब्लॉक हैं। फ्रांसिसी हिला को फर्जीवाड़े का तब पता चला जब असली ब्रैड पिट को गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट करने की तस्वीरें सामने आईं। अब वहां महिला डिप्रेशन से जूझ रही है। इस धोखाधड़ी में महिला ने अपनी शादी तक तोड़ दी थी। 53 वर्षीय ऐन ने ने बताया कि उन्हें यह संदेश तब मिला जब वह स्की ट्रिप पर थीं।

यह संदेश ब्रैड पिट की मां जेन एट्टा पिट के नाम के एक फर्जी अकाउंट से आया था। इसके एक दिन बाद एक और अकाउंट ने खुद को पिट के रूप में पेश किया और ऐन से संपर्क किया। जल्द ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और वे अच्छे दोस्त बन गए। समय बीतने के बाद खुद को ब्रैड पिट बताने वाले स्कैमर ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद ऐनी ने अपने करोड़पति पति को तलाक दे दिया। इसके तुरंत बाद स्कैमर ने दावा किया कि उसने बहुत महंगे गिफ्ट्स खरीदे हैं, लेकिन उस कस्टम फीस के लिए 9 हजार डॉलर (773817.30 भारतीय रुपये) की जरूरत है। एप ने उस पर यकीन करते हुए उसे पैसे दे दिए। ऐन का तलाक फाइनल होने के बाद उन्हें 775,000 यूरो की मुआवजा राशि मिली। इसके बाद फर्जी अकाउंट ने और भी डॉक्टर्ड (एडिटेड) वीडियो और तस्वीरें भेजकर ऐन को यह विश्वास दिलाया कि उसे किडनी कैंसर है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। इस घटना के बाद ऐन को गंभीर डिप्रेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!