Dark Mode
पहले मांगे माफी तब मिलेगा स्टारलिंक को Pakistan में काम का लाइसेंस?

पहले मांगे माफी तब मिलेगा स्टारलिंक को Pakistan में काम का लाइसेंस?

पाकिस्तानी सांसदों ने मस्क पर “एंटी-पाकिस्तान प्रोपेगैंडा” फैलाने का लगाया आरोप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन उसकी हेकड़ी कम नही हो रही है। अब पाकिस्तान दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क से मांफी मंगवाना चाह रहा है। पाकिस्तानी सांसदों ने मस्क पर “एंटी-पाकिस्तान प्रोपेगैंडा” फैलाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को पाकिस्तान में काम करने के लिए लाइसेंस की जरूरत है, लेकिन अभी तक उसे मंजूरी नहीं मिल पाई है। हाल ही में, पाकिस्तान की सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार समिति ने स्टारलिंक के लाइसेंस को लेकर चर्चा की। समिति की अध्यक्ष पल्लवशा मोहम्मद जई खान ने बताया कि कुछ सांसदों ने मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की। इन टिप्पणियों को “एंटी-पाकिस्तानी” माना गया। एलन मस्क ने बार-बार दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल के पुरुष इंग्लैंड में ज्यादातर सफेद लड़कियों को निशाना बनाने वाले मामलों के लिए जिम्मेदार थे। पल्लवशा खान ने बताया कि यह कहा गया कि मंजूरी माफी की शर्त पर दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह एक पूर्व-शर्त होनी चाहिए, लेकिन यह चर्चा का हिस्सा था और हम केवल सरकार को अपनी सिफारिशें दे सकते हैं।

मालूम हो कि मस्क ने इस महीने यूके सरकार के खिलाफ तब हमले शुरू किए, जब उसने ऐतिहासिक दुर्व्यवहार मामलों की राष्ट्रीय जांच के लिए कॉल का विरोध किया। रोथरहैम 265,000 निवासियों का एक शहर है यहां एक गिरोह ने 1997 से 16 साल की अवधि में कम से कम 1400 लड़कियों को ड्रग्स बेचा और यौन शोषण किया। यह खुलासा एक सार्वजनिक जांच में सामने आया था। कोर्ट ने इस मामलों ने दर्जनों पुरुषों को दोषी ठहराया, जिनमें से ज्यादातर दक्षिण एशियाई मूल के थे। पीड़ित कमजोर, ज्यादातर सफेद, लड़कियां थीं। एक भारतीय सांसद ने एक पोस्ट में कहा था कि वे एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं। एक पूरी तरह से दुष्ट राष्ट्र के लिए एशियाई क्यों गिरें? ट्रंप ने शपथ लेते ही एलन मस्क को एक नए “सरकारी दक्षता विभाग” के प्रमुख के रूप में संघीय सरकार के खर्च में अरबों डॉलर की कटौती करने का काम सौंपा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!