Nepal plane crash में पूरा परिवार खत्म
क्रू मेंबर के साथ पत्नी और बेटे की भी गई जान
काठमांडू। नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। पोखरा जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही क्रेश हो गया। विमान हादसे का वीडियो फुटेज भी वायरल हुआ है। विमान में सवाल कुल 19 लोगों में से एक पायलट को ही बचाया जा सका है। बताया गया है कि इस हादसे में एक पूरे परिवार की जान चली गई। पति-पत्नी और बेटे ने इस हादसे में जान गवाई है। हादसे के बाद एयरलाइंस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ के सदस्य मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और 04 वर्षीय बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में शर्मा परिवार की तीनों सदस्यों की मौत हो गई।
बताया गया है कि प्रिजा भी शासकीय कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं। गौरतलब है कि विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मी थे। इस हादसे में महज 37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य किसी तरह बच पाए हैं, जिन्हें प्लेन क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों की मानें तो 2003 में बना विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे-200ईआर था, जिसे मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। एयरलाइंस का कहना है कि विमान पोखरा ले जाया जा रहा था, ताकि मरम्मत के बाद टेक्निकल इंस्पेक्शन किया जा सके। इससे पहले विमान ने रनवे 2 से टेक ऑफ किया और रनवे 20 पर क्रैश कर गया। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं- अमित मान महाराजन, सागर आचार्या, दिलिप वर्मा, मनु राज शर्मा, अश्विन निरुला, सुदीप लाल जोशी, सर्वेश मारसेन, श्याम बिन्दुकर, नवा राज आले, राजा राम आचार्या, प्रिजा खातिवाड़, अधिराज शर्मा(बच्चा), उद्धब पुरि, यग्य पीडी पौडियाल, संतोष महतो, पुन्या रत्ना साही, आरेफ रेदा (यमनी) और को-पायलट सुशांत कतुवाल।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!