Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Energetic डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज़ ने जॉर्जिया को दिलाई पहचान

Energetic डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज़ ने जॉर्जिया को दिलाई पहचान

मुंबई। तेलुगु एक्शन-कॉमेडी सीरीज़ कैरोलाइन कमाक्षी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जॉर्जिया एड्रियानी ने नॉन-स्टॉप धमाल और मार्टिन जैसी फिल्मों में विशेष गानों के जरिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज़ ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है। मीका सिंह के साथ उनका गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ और जुबिन नौटियाल की आवाज़ में ‘दिल जिससे ज़िंदा हैं’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब खबरें आ रही हैं कि जॉर्जिया ने एक प्रमुख भारतीय म्यूज़िक लेबल के साथ एक नया डांस नंबर साइन किया है। यह गाना न सिर्फ दिलकश बोल और कर्णप्रिय धुनों से सजा होगा, बल्कि इसमें जॉर्जिया के धमाकेदार डांस मूव्स भी देखने को मिलेंगे। यह गाना उनके करियर में एक अहम मोड़ लाने वाला माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस गाने में जॉर्जिया की परफॉर्मेंस इंडस्ट्री में उनके टैलेंट को और मजबूती से स्थापित करेगी।

उन्होंने अब तक जिस तरह से अलग-अलग शैलियों को आत्मसात किया है, उससे यह साफ है कि वह केवल एक डांसर या ग्लैमरस चेहरा भर नहीं हैं, बल्कि एक परिपक्व परफॉर्मर हैं। फैंस बेसब्री से उनके इस नए म्यूज़िक वीडियो का इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले हफ्तों में रिलीज हो सकता है। अगर यह गाना उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो यह जॉर्जिया एंड्रियानी के करियर की दिशा को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकता है। बता दें कि भारतीय सिनेमा और संगीत से अपने खास जुड़ाव को हमेशा खुलकर स्वीकारने वाली अभिनेत्री और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। जॉर्जिया ने पहले भी यह स्वीकार किया है कि भारत के फिल्म जगत के प्रति उनका प्रेम ही उन्हें कुछ साल पहले यहां खींच लाया था। अपने इस जुनून के चलते उन्होंने भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!