Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Election Commission ने किया वोटिंग व्यवस्था में बदलाव

Election Commission ने किया वोटिंग व्यवस्था में बदलाव

85 साल के अधिक उम्र वाले घर पर डाल सकेंगे वोट, पहले 80 साल थी लिमिट


भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान घर पर बैठकर मतदान करने वाले 80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों को अब यह सुविधा नहीं मिलेगी। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए यह उम्र सीमा अब 80 से बढ़ाकर 85 साल कर दी है। इस पर अमल के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।इसी के आधार पर मतदाता सूची से ऐसे वोटर्स के नाम सिलेक्ट कर उन्हें सुविधाएं देने की तैयारी करने के लिए कहा गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग तथा वयोवृद्ध मतदाताओं को वोटिंग के लिए राहत देने का काम पिछले चुनावों में किया था।

ऐसे वोटर्स को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं जिसमें 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घर से ही मतदान की सुविधा देना भी शामिल था। निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रावधान में अब संशोधन किया गया है। नए प्रावधान के अनुसार अब 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को ही घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिलों में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सभी मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से 85 साल से अधिक आयु की मतदाताओं की सूची मतदान केन्द्र वार तैयार करने के लिए कहा है। जिलों में इस पर काम भी शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उन्हें मतदान के लिए डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी।


समय से पहले देना होती है सूचना
जो वृद्ध वोटर मतदान केंद्र पर न जाकर घर पर ही वोट डालना चाहते हैं, चुनाव आयोग के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी टीम के साथ ऐसे वोटर के घर पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया का पालन करते हुए वोटिंग कराते हैं। इसके लिए वोटर्स को मतदान अवधि के पहले एक फार्म भरकर बताना होता है कि वे घर पर ही वोट डालना चाहते हैं। यह सुविधा खासतौर पर चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए प्रभावी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!