मेरी और मेरे सियासी भविष्य की चिंता न करें PM मोदी
सचिन पायलट ने किया पीएम मोदी पर पलटवार
जयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए उनके बयान को तथ्यों से परे बताया है। सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिये गए बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए कहा है, कि प्रधानमंत्री का बयान तथ्यों से परे हैं और ऐसे बयान चुनाव में जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिए जाते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा था कि ‘राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस परिवार को, कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश को तो सजा दी ही और अब उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हुए हैं।’ पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, कि मेरे दिवंगत पिता ने 1998 में शरद पवार के साथ मिलकर सीताराम केसरी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। उस वक्त श्रीमती सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में नहीं थीं। केसरी ने वह चुनाव जीता और बाद में पवार और मेरे पिता दोनों को कार्य समिति में नामांकित भी किया गया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ लोकतांत्रिक संगठन और राजनीतिक दल को ऐसे ही काम करना चाहिए।
इसके साथ ही सचिन पायलट ने अपने संबंध में कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, मुझे तो बहुत कम उम्र में ही संसद सदस्य बनने का मौका दिया गया। मैंने कई वर्षों तक केंद्र सरकार और राज्य स्तर पर अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। ऐसे में सचिन ने कहा कि किसी को भी उनकी और उनके राजनीतिक कैरियर की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे अपनी पार्टी और उससे जुड़े लोगों की चिंता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वो भी मेरे भविष्य का अच्छे से ख्याल रखेंगे।
टोंक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनके पिता इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने जीवनपर्यंत तक जनता की सेवा की और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वो लगातार लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि दशकों से गांधी परिवार से हमारे संबंध है। कांग्रेस के साथ तो है ही और यह रिश्ता दिल का है, यह रिश्ता पुराना है और मुझे लगता है कि इसमें किसी और को बहुत ज्यादा बयान देने की आवश्यकता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बैकफुट पर आ चुकी है, इसलिए इस तरह के ध्यान भटकाने वाले बयान दे रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!