Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
Dharmendra ने कहा मेरे एक किस का शोर हो गया

Dharmendra ने कहा मेरे एक किस का शोर हो गया

मुंबई। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन क्या दिया पूरे में शोर हो गया। दरअसल हीमैन धर्मेंद्र ने इस मामले में काफी समय बाद चुप्पी तोड़ी है। बताते चलें कि हाल ही में रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लीड रोल में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए। फिर भी इनकी चर्चा इतनी नहीं हुई जितनी की धर्मेंद्र की होती रही। असल में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का शबाना आजमी के साथ लिप लॉक सीन जो इस फिल्म था। उसने पूरी लाइमलाइट बंटोर लिया। हाल ही में एक इवेंट में धर्मेंद्र ने इस मामले पर यानी किसिंग सीन पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद जब इस सीन की चर्चा हुई तो खबरों पर वो ही छाए रहे। तब शबाना आजमी से लेकर करण जौहर तक ने अपना रिएक्शन इस पर दिया था, लेकिन अब जाकर धर्मेद्र ने चुप्पी तोड़ी है। उनके अनुसार फिल्में दर्शकों से जुड़ने का हमारा माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि वे ऐसी भूमिकाएँ चुनते हैं जो उनके सामने आने पर दिल में जगह बनाती हैं। बकौल धर्मेंद्र ‘मुझे नहीं पता कि मेरे पोते (राजवीर देओल) ने अपनी फिल्म में कितने किस किए लेकिन मेरे एक किस का शोर हो गया।’ दरअसल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी को धर्मेंद्र की लेडी लव के रोल में दिखाया गया है और उनकी शादी नहीं होती है। ऐसे में सालों बाद जब वो मिलते हैं, तो दोनों के बीच एक लिप लॉक सीन हो जाता है। इसी को लेकर चारों ओर चटकारे लेकर बातें होती रही हैं और अब जाकर धर्मेंद्र ने भी कुछ कहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!