शुभ मुहूर्त में प्रत्याशियों ने किया नामांकन जमा, Scindia सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे शिवपुरी
मंगलवार को मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों पर प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। राजगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया। वह दोपहर बाद अपनी पत्नी अमृता राव के साथ राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इससे पहले दिग्विजय ने सपत्नीक जालपा माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। पहले चरण के चुनाव में अब 2 दिन शेष बचे हैं, वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, फूल सिंह बरैया और ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने नामांकन फार्म भर दिया है। इस दौरान सिंधिया हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ दम दिखाते हुए नामांकन करने पहुंचे। उधर, केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवपुरी में आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, आदि भी उनके साथ थे। मंगलवार सुबह सिंधिया ने टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका। इसके बाद वह कारों के काफिले के साथ गुना से शिवपुरी के रवाना हुए। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे शिवपुरी पहुंचे। गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ। समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह समर्थक फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले सिंधिया
हालांकि पहले तय हुआ था कि सिंधिया के काफिले के साथ ही सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा साथ में जाएंगे लेकिन सिंधिया के काफिले के साथ इनमें से कोई शामिल नहीं हुआ। इसके बाद सिंधिया को अकेले ही सैंकड़ों गाड़ियों के साथ काफिला निकालना पड़ा।
सिंधिया, बुलडोजर से समर्थकों ने की फूलो की वर्षा
इससे पहले मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जनसेवा का संकल्प आज हम सब ले रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए, प्रदेश के विकास के लिए और देश के विकास के लिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकास पथ पर अग्रसर हो चुका है।
दिग्विजय का सादगी पर जोर
दिग्विजय सिंह ने पहले ही कहा था कि वह सिर्फ चार लोगों प्रस्तावक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व वकील के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कांग्रेसजनों से राजगढ़ में भीड़ नहीं लगाने का भी आव्हान किया था। राजगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!