Brother, भारत में ही रहो, छोटा सा बिज़नेस करो, ज्यादा पैसा कमाओगे
एक भारतीय छात्र ने अमेरिका जाकर पढ़ाई करने वालों को चेताया, बताई सच्चाई
वाशिंगटन। अमेरिका दुनिया के नज़र में सपनों का देश है। दुनिया के हर कोने से लोग यहां बसना चाहते हैं। फिर चाहे वो नौकरी के ज़रिए हो या अमेरिका आकर एजुकेशन के लिए हो। अमेरिका ड्रीम हासिल करने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं। अमेरिका में एजुकेशन हासिल करने के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार होते हैं, इस उम्मीद लिए कि इसके जरिए उन्हें अमेरिका में रहने का मौका मिल जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में भारतीय को अमेरिका में ना आने की सलाह दे रहा है। एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक भारतीय छात्र ने अमेरिका जाकर पढ़ाई करने वालों को चेता रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि अभी अमेरिका मत आओ, यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। पोस्ट में बताया कि वह 2010 के दशक की शुरुआत में अमेरिका आया था, जब टेक इंडस्ट्री बूम पर थी और नौकरियों की भरमार थी, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। महामारी के बाद अमेरिका बहुत महंगा हो गया है। कुछ चीज़ों की कीमतें तो 2019 से दोगुनी हो गई हैं।
पोस्ट में साफ कहा गया है कि अमेरिकन यूनिवर्सिटी को 70 लाख रुपए देकर पढ़ाई करने मत आओ। अगर माता-पिता आसानी से 80-100 हजार डॉलर दे सकते हैं तो ठीक है, वरना उनका घर गिरवी रखकर लोन मत लो। भारत में ही रहो, छोटा सा बिज़नेस करो, ज्यादा पैसा कमाओगे। वहीं कुछ यूज़र्स ने पुराने माइग्रेशन वेव पर सवाल उठाए। एक यूज़र ने लिखा कि 2000 डॉलर में जो भारतीय आए थे, वे खुद अनस्किल्ड थे और आज वही सबसे ज्यादा भेदभाव करते हैं। एक और यूज़र ने कहा कि अगर आप भारत में नौकरी नहीं पा सकते, तो अमेरिका में सर्वाइव करना और मुश्किल है। एक कमेंट में लिखा गया कि इंडस्ट्रीज स्ट्रगल कर रही हैं, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। अगर एच1बी वीजा न मिले तो क्या करोगे? एक अन्य यूज़र ने जोड़ा कि यहां तक कि अमेरिकी नागरिक भी नौकरी बचाने के लिए जूझ रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!