Bollywood के सिंघम ने पनोरमा स्टूडियोज में किया निवेश
9 लोगों ने कुल 24.66 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने शेयर बाजार में कदम रखा है। उन्होंने पिछले एक साल में 860 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने वाली कंपनी में 2.74 करोड़ रुपये लगाए हैं। अजय देवगन ने पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशन के लिए शेयरों में 274 रुपये प्रति शेयर पर निवेश किया है। उनके अलावा 8 और लोगों ने प्रेफेरेंशियल शेयर अलॉटमेंट के तहत कंपनी में निवेश किया है। इस तरह 9 लोगों ने कुल 24.66 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है। इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 970 रुपये है और अभी यह 949 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शेयर का 52 हफ्तों का लो 91 रुपये है। पिछले 6 महीने में ये शेयर 271 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 861 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी 8 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न इसके निवेशकों को एक साल में मिला है। पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है।
कंपनी के फाउंडर कुमार मंगत पाठक हैं जिन्हें अजय देवगन का अच्छा दोस्त माना जाता है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वह दोनों 25 साल से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। ओमकारा, दृश्यम, सेक्शन 375, बाजार, गब्बर इज बैक, आक्रोश, रुस्तम और खुदा हाफिज जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन पनोरमा द्वारा किया गया है। कंपनी के राजस्व और मुनाफे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जारी वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 34 करोड़ रुपये का राजस्व और 2 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 197 करोड़ रुपये का राजस्व और 33 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला था। कंपनी का मार्केट कैप 1180 करोड़ रुपये है। कंपनी की नेटवर्थ 69 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह शेयर केवल बीएसई पर ही उपलब्ध है। कंपनी की स्थापना 1980 में हुई थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!