Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
20 लाख को मौत की खाई में धकेलकर खुद मौज की जिंदगी काट रहे Hamas के अरबपति नेता

20 लाख को मौत की खाई में धकेलकर खुद मौज की जिंदगी काट रहे Hamas के अरबपति नेता

गाजा। गाजा के लोगों की जिंदगी नरक बन गई है। यहां न पीने का पानी है और न ही भोजन सामग्री। बगैर बेहोश किए खुले में ऑपरेशन हो रहे है। सरेआम लोगों को मारा जा रहा है, बंधक बनाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी हो रही है। एक पिता दो दो बच्चों की लाश अपने कंधे पर लेकर दौड़ता दिखता है। इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं देखना तो दूर की बात,कोई संवेदनशील व्यक्ति सुने तो नींद उड़ जाए। पर,हमास के नेता ऐसा कुछ भी नहीं सोचते हैं। उनके पास अरबों की दौलत है और एक सुरक्षित जगह पर शाही जिंदगी जी रहे हैं। गाजा के 20 लाख लोगों को मौत की खाई में धकेलने इन नेताओं की मौज मस्ती में कोई कमी नहीं है। जबकि गाजा के लोग दुआ कर रहे हैं कि उनकी सिर्फ जिंदगी ही बची रहे।


ऐसा भी नहीं है कि गाजा में केवल इजरायली सैनिक लोगों को मार रहे हैं बल्कि जिस तरह से मीडिया में खबरें आ रहीं है उनके मुलाबिक हमास आतंकी भी गाजा के लोगों पर न केवल जुल्म ढा रहे हैं बल्कि सामुहिक हत्याएं भी कर रहे है। जनता को निकलने और भागने से रोक रहे हैं। वहीं हमास के टॉप नेता गाजा से दूर एक तटीय इलाके में मौज में जीवन जी रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि गाजा की 20 लाख से अधिक की आबादी में से अधिकांश लोग अत्यंत गरीबी में जीवन जीते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के तीन टॉप नेताओं के पास 11 अरब डॉलर की चौंका देने वाली संपत्ति है। इस्माइल हनीयेह, मौसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल मध्य पूर्व में अमीरात कतर में विलासितापूर्ण जीवन जी रहे हैं। यहां उनकी जान को भी कोई खतरा नहीं है। हमास के शीर्ष नेताओं के पास मौजूद संपत्ति का खुलासा कतर सहित विभिन्न सूत्रों से हुआ है। उनका उद्देश्य गाजा में नियंत्रण बनाए रखने के लिए शीर्ष नेताओं को लाभ पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों नेताओं को अक्सर राजनयिक क्लबों में जाते और निजी जेट से यात्रा करते देखा गया है। अमेरिका में इजरायल दूतावास ने भी इसका खुलासा किया है।


हनियेह और मशाल की कीमत 4 अरब डॉलर है। मार्जुक की कीमत 3 अरब डॉलर आंकी गई है। हमास का सालाना कारोबार एक अरब डॉलर है। हमास के शीर्ष नेतृत्व ने गाजा पर शासन करने की बहुत कम इच्छा व्यक्त की है। वे चाहते हैं कि इजरायल के साथ युद्ध स्थायी बना रहे। हमास के मीडिया सलाहकार ताहेर अल-नूनू ने बताया, मुझे उम्मीद है कि इजरायल के साथ युद्ध की स्थिति सभी सीमाओं पर स्थायी हो जाएगी और अरब दुनिया हमारे साथ खड़ी होगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!