
Palestinian Action Group पर लगा बैन, लंदन में हुआ विरोध प्रदर्शन, 466 गिरफ्तार
लंदन। इजराइल के गाजा सैन्य कार्रवाई और एक प्रमुख फिलिस्तीनी एक्शन ग्रुप को बैन करने के खिलाफ लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर में फिलिस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लंदन पुलिस ने 466 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इसे लंदन के इतिहास में अब तक किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे बड़ी सामूहिक गिरफ्तारी बताई जा रही है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक यह ब्रिटिश राजधानी में किसी एक विरोध प्रदर्शन में अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक गिरफ्तारी है। लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। ये सभी गाजा के खिलाफ इजराइली हमलों का विरोध कर रहे थे। हाथों में तख्तियां और जुबान पर इजराइल विरोधी नारे थे। तख्तियों पर लिखा था मैं नरसंहार का विरोध करता हूं। मैं फिलिस्तीन एक्शन का समर्थन करता हूं। कुछ तस्वीरें और वीडियो भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किए गए।
इसमें आंदोलनकारी जमीन पर बैठकर हैण्ड्स ऑफ गाजा का नारा लगाते दिखे। कुछ वीडियो में पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़कर ले जाती नजर आई और उनके इस एक्शन पर भीड़ चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है, शर्म करो। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने भी एक्स पर इस पूरे वाकये की जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि पार्लियामेंट स्क्वायर पर फिलिस्तीन एक्शन का समर्थन करने के आरोप में 466 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों के अलावा और आठ गिरफ्तारियां हुईं। पांच मामले पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के भी हैं। इससे पहले भी पुलिस ने एक पोस्ट में 365 लोगों को गिरफ्तार किया था और बताया था कि अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!