MP के किसानों को लुभाने का BJP ने भी चला दांव, 2700 रुपये में गेहूं और 3100 रुपये में धान की खरीद, घोषणा-पत्र के ये हैं 15 बड़े वादे
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को छोटी दिवाली के अवसर पर पार्टी का विधानसभा चुनाव 20223 के लिए संकल्प पत्र जारी किया। राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को विमोचित किया। इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , ज्योतिरादित्य सिंधिया , अश्विनी वैष्णव , फग्गन सिंह कुलस्ते , प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संकल्प पत्र को जनहितकारी वादा बताया। इस संकल्प पत्र में प्रमुख 10 संकल्पों में पहले नंबर पर सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन एवं रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल और चीनी देना है। इसके बाद दूसरे नंबर पर किसानों को एसपी के साथ बोनस 2700 प्रति क्विंटल गेहूं , 3100 प्रति क्विंटल खरीदने का संकल्प दिया गया है। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्रहण को 4000 प्रति बोरा, गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा , आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, प्रत्येक परिवार में काम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर , इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है । इसके अलावा प्रमुख बिंदुओं में सर्वशिक्षा का अधिकार, प्रदेश के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का संकल्प। इस आधार पर प्रत्येक परिवार को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की मोदी की गारंटी का उल्लेख किया गया है। संकल्प पत्र में दर्शाया गया है कि मोदी है तो प्रयास है, भाजपा है तो विश्वास है। इस संकल्प के साथ ही पार्टी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक वादे किये हैं। भाजपा ने 20 साल के जनता के विश्वास को अगले और 5 साल तक बनाए रखने की दृष्टि से हर वर्ग, हर समुदाय को अपने संकल्पों से साथ लिया है। मोदी की गारंटी और भाजपा का भरोसा के तहत सशक्त नारी, समृद्ध किसान, जनजातीय कल्याण, उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा, सबका साथ सबका विकास, सुदृढ़ आधारभूत संरचना और स्वस्थ्य प्रदेश का संकल्प लेने वाला संकल्प पत्र आज शनिवार को भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जारी कर मतदाताओं को लुभाने का काम किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!