Dark Mode
भाजपा लोकसभा क्षेत्र गुना की बैठक हुई संपन्न

भाजपा लोकसभा क्षेत्र गुना की बैठक हुई संपन्न

2024 का चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि भारत को परमवैभव पर पहुंचाने का चुनाव

 

प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम इतिहास रचेंगे

- हितानंद शर्मा

 

गुना : आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि यह भारत को PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत को परमवैभव तक पहुंचाने का चुनाव है। एक ओर विश्वगुरु बनते भारत की कल्पना है, तो दूसरी ओर बिना नीति-नियति से चलने वाला विपक्ष है। मध्यप्रदेश में पार्टी की बूथ कार्ययोजना से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की और आने वाले लोकसभा चुनाव में हम कार्यक्रताओं की मेहनत और परिश्रम के बल पर एक बार फिर बूथ कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, उत्साह और संकल्प से 51 फीसदी वोट प्राप्त करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए कही। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी की बैठक रविवार को स्थानीय होटल द सारा में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व गृह मंत्री एवं ग्वालियर संभाग के क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, संभाग प्रभारी विजय दुवे, क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव मंचासीन रहे। 

 

बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुई। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि बैठक में गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक में जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय, गुना जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, अशोकनगर जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, शिवपुरी जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित तीनो जिले के जनप्रतिनिधि, प्रभारी एवं जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गुना लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर बैठक पूर्व गृह मंत्री मिश्रा ने बूथ प्रबंधन को लेकर विशेष मंत्र दिए और आने वाले चुनाव में गुना लोकसभा क्षेत्र को इतिहासिक बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, हम पुरी मुस्तैदी के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं। बूथ प्रबंधन को लेकर हमने कार्य योजना बनाई है और जिस प्रकार विगत चुनाव में हम प्रचंड बहुमत से लोकसभा चुनाव जीते थे, आगे भी और ताकत के साथ लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. देश की जनता ने मोदी सरकार को जिताने का पूरी तरह से मन बना लिया है. हम एक बार फिर मोदी सरकार को बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही पूरी तरह से कार्य योजना बनाई है.'' बैठक को संभाग प्रभारी दुबे ने संबोधित कर संगठन विस्तार की बात कही

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!