Dark Mode
  • Tuesday, 15 October 2024

चित्रकूट से श्रीराम चरण पादुका रथयात्रा का आगमन 

चरण पादुका रथयात्रा का भक्तों ने किया जोरदार स्वागत 

दर्शन के लिए आतुर नजर आए राम भक्त, उमड़ा सैलाब 

 

 

चित्रकूट से श्रीराम की चरण पादुका के साथ तीर्थ का जल लेकर अयोध्या जा रही रथयात्रा के सुल्तानपुर में प्रवेश करते ही यहाँ का दृश्य ही बदल गया। साधु-संतों के स्वागत की तैयारियों में सीमा से लेकर शहर तक प्रशासन और संघ के साथ ही आमजन ने पलक-पांवड़े बिछा दिए। राम धुन, शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़ों के बीच श्रीराम के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया। गांव से लेकर शहर तक भगवान राम की भक्ति में लोगों को डूबा देखना रोमांचकारी था। साधु-संतों की रथयात्रा ने सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश किया। अमेठी बार्डर से जिले की सीमा प्रतापगंज में प्रवेश करते ही पुलिस चौकी के पास संघ, भाजपा के साथ ही साधु-संतों और बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए अगुवानी की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!