Hamas के खिलाफ गुस्सा- सुनक, बाइडेन और ट्रूडो बोले ये सिर्फ आतंकी
तेल अवीव। शनिवार को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया। जिससे सैकड़ों लोग मारे गए। बुजुर्ग और बच्चों को बंधक बनाया गया उन्हे मारा गया। इस तरह की घटना ने पूरी दुनिया में आक्रोष भर दिया है। इस अमानवीयता पर अमेरिका ब्रिटेन और कनाड़ा ने कडे शब्दों में हमास की निंदा की है और कहा कि हमास न चरमपंथी, न फ्रीडम फाइटर, हमास के लोग सिर्फ और सिर्फ आतंकी हैं। ब्रिटेन की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि मैं इजरायल की जरूरत में एकजुटता के साथ खड़ा होने के लिए आज रात यहां आना चाहता था। इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि जो लोग हमास का समर्थन करते हैं वे इस भयावह हमले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। वे चरमपंथी नहीं हैं। वे फ्रीडम फाइटर नहीं हैं। वे सिर्फ आतंकवादी हैं। ब्रिटिश पीएम ने कहा, उनके द्वारा किया गया कार्य बर्बर है। हमने जो देखा, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इन घटनाओं के दो पहलू नहीं हैं। बैलेंस का कोई सवाल नहीं है। मैं इजरायल के साथ खड़ा हूं। मैं आपसे वादा करता हूं, आपको सुरक्षित रखने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
इसी तरह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूएस इजरायल के साथ पूरी तरह खड़ा है। हम उनका समर्थन करने में कभी असफल नहीं होंगे। जब मैंने आज सुबह प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की, तो मैंने उन्हें बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन आतंकवादी हमलों के सामने इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इजरायल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि मैं एक बार फिर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहूंगा। मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है। जर्मनी और फ्रांस इस दुखद समय में इजरायली लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक सामान्य मुद्दा है जिसे हम इजरायल और हमारे सभी अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और साझेदारों के साथ आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। कुछ भी इसे उचित नहीं ठहराता, कुछ भी इसकी व्याख्या नहीं करता। इस बीच इजरायल की मीडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि अगर लेबनान का हिजबुल्लाह हमास-इजरायल युद्ध में शामिल होता है तो इजरायल सीरिया पर हमला करने विचार कर सकता है। अमेरिकी नौसेना की मदद से दमिश्क को भी खत्म कर दिया जाएगा। इजरायल ने फ्रांसीसी अधिकारियों के माध्यम से नसरुल्लाह को चेतावनी दी है।बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग के 72 घंटे बीत चुके हैं। इस युद्ध में इजरायल के एक हजार नागरिक मारे जा चुके हैं और तीन हजार से ज्यादा जख्मी हुए हैं। वहीं गाजा पट्टी में भी 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!