Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
America की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक शुरू, हूती ‎ठिकानों पर की बमबारी

America की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक शुरू, हूती ‎ठिकानों पर की बमबारी


वॉशिंगटन। अमे‎‎रिका ने हूती ‎ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तगड़ी बमबारी शुरु कर दी है। बता दें ‎कि लाल सागर में लगातार मर्चेंट शिप को निशाना बनाए जाने पर अमेरिका ने एक बार फिर यमन में हूती संगठन के ठिकानों पर नए सिरे से हमला किया है। ‎‎पिछले साल नवंबर के महीने से अदन की खाड़ी और लाल सागर से होकर जाने वाले जहाजों पर मिलिशिया के लगातार हुए हमलों के चलते एशिया और यूरोप के बीच व्यापार को धीमा कर दिया है। अमेरिकी सेना ने कहा कि हमारे नए हमलों से लाल सागर, बाब-अल-मंडेब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर अपने हमलों को जारी रखने की हूथी की ताकत कम हो जाएगी।

वहीं कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला ने कहा ‎कि ईरान समर्थित हूथी आतंकवादियों की कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय नाविकों को खतरे में डाल रही हैं और दक्षिणी लाल सागर और निकटवर्ती जलमार्गों में वाणिज्यिक शिपिंग लेन को बाधित कर रही हैं। पिछले सप्ताह यमन में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ कई अन्य देशों ने मिलकर हूती के करीब 30 ठिकानों पर हमला किया था। बुधवार को अमेरिकी सेना ने पहले कहा था कि यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए एक ड्रोन ने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज पर हमला किया था।


इस मामले में यू.एस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट में बताया था कि हूथी द्वारा किए गए इस ताजा हमले में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन कुछ क्षति हुई है। यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती का कहना है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम कर रहे हैं और उन्होंने पिछले सप्ताह के पहले अमेरिकी और ब्रिटिश हमलों के जवाब में अपने हमलों का विस्तार करने की धमकी दी है। बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन स्थित हूथी विद्रोहियों को आतंकवादियों की लिस्ट में फिर से डाल दिया है। हूती ने इस सप्ताह लाल सागर क्षेत्र में अमेरिका संचालित जहाज पर एक और हमले का भी दावा किया था। हालां‎कि प्रतिबंधों और सैन्य हमलों के बावजूद हूती वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों को परेशान करने का अपना अभियान चला रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!