Tehran जाने वालीं सभी उड़ानें निलंबित
ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद खराब होते जा रहे हैं पश्चिम एशिया में हालात
तेहरान। सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ईरान ने 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर हमला कर दिया था। इजरायल ने इनमें से 99 फीसद ड्रोन और मिसाइल को निष्क्रिय करने का दावा किया था। अब इजरायल ने इसका जवाब दिया है। मित्र राष्ट्रों के संयम बरतने की अपील को दरकिनार करते हुए इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट में ईरान के पावर और न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, ईरान ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है। दूसरी तरफ, तेहरान और शिराज जाने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया है कि तेहरान, इस्फहान और शिराज जाने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके की सूचना के बाद उड़ानों को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। इस्फहान एयरपोर्ट के समीप स्थित कहजवारिस्तान में धमाका हुआ। यह उत्तर-पश्चिम इस्फहान में स्थित एयरपोर्ट और 8वीं शेखरी आर्मी एयरफोर्स बेस के बीच मौजूद है। सामरिक और रणनीतिक रूप से इस जगह को बेहद संवेदनशील माना जाता है। ईरान के परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंचने की खबरों के बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर ने देश के न्यूक्लियर प्लांट को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आईआरजीसी के एक वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अहमद हजतलब ने परमाणु संयंत्रों को पूरी तरह से सेफ बताया है। ब्रिगेडियर जनरल अहमद हजतलब आईआरजीसी की उस यूनिट के चीफ हैं, जिसके पास न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उनकी अंगुलियां हमेशा ट्रिगर पर रहती हैं, ताकि किसी भी तरह के दुस्साहस का माकूल जवाब दिया जा सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!