
Air India के विमान के इंजन में गड़बड़ी, कोलकाता में हुआ लैंड
कोलकाता। अहमदाबाद हादसे के बाद ताजा मामला एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे विमान का है। इस विमान के बाएं इंजन में गड़बड़ी की बात सामने आई है। इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर इस विमान को उतार लिया गया। विमान लैंड होने के बाद सभी यात्रियों को वहीं उतार दिया गया। बताया जाता है कि विमान के इंजन में खराबी के चलते इसने आगे की यात्रा नहीं की। पिछले कुछ दिनों में उड़ान के दौरान लगातार परेशानियों की बात सामने आई है। सोमवार को एयर इंडिया के विमान को उड़ान भरने के बाद ही हांगकांग वापस जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट एआई180 सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही थी।
अचानक कुछ दिक्कत महसूस होने पर सोमवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर इस फ्लाइट को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। लैंडिंग के बाद पता चला कि विमान के बाएं इंजन में गड़बड़ी है। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर इस विमान की आगे की यात्रा रद्द कर दी गई। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। एयरक्राफ्ट के कप्तान ने यात्रियों को सूचना देते हुए कहाकि फ्लाइट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि गत 12 जून को लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!