एनर्जी, पावर, पोर्ट और मीडिया के बाद इस सेक्टर में उतारा Adani group
मुंबई। देश के दिग्गज कारोबारी समूह में शामिल गौतम अडानी ग्रुप तेजी से विस्तार करने में जुटा है। एनर्जी, पावर, पोर्ट और मीडिया सहित पहले से ही कई सेक्टरों में उसकी धाक बन चुकी है। अब अडानी समूह ने मेटल इंडस्ट्री में प्रवेश कर लिया है। अडानी समूह ने गुजरात के मुंद्रा में दुनिया के सबसे बड़े सिंगल लोकेशन कॉपर प्लांट के पहले फेज की शुरुआत का ऐलान किया है। इससे 2,000 प्रत्यक्ष और 5,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने वाले हैं। अपनी सहायक कंपनी कच्छ कॉपर के द्वारा समूह ने मेटल इंडस्ट्री में कदम रखा है। कच्छ कॉपर ने ग्राहकों को कैथोड का पहला बैच भेजकर 1.2 अरब डॉलर (लगभग 9,990 करोड़ रुपये) की ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी के पहले चरण की शुरुआत की है। इसके कारण आयात पर देश की निर्भरता कम होगी।
अडानी एंटरप्राइजेज पहले चरण में 0.5 एमटीपीए क्षमता वाला कॉपर स्मेल्टर लगाने के लिए लगभग 1.2 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। दूसरे चरण में भी इतनी ही क्षमता जोड़ने की योजना है। दोनों के पूरा होने पर कच्छ कॉपर 1 एमटीपीए के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन कस्टम स्मेल्टर होगा। यह अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटलीकरण का लाभ उठाएगा। इसका बेंचमार्क ईएसजी परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड होगा।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!