Abhishek और ईशा की लडाई नहीं हो रही खत्म
- ऐसा ही टॉक्सिक रहा इन 8 टीवी स्टार्स का रिश्ता
मुंबई। बिग बॉस 17 के घर में वैसे तो आए दिन कई लोगों के बीच में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं लेकिन ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों का पास्ट में रिश्ता रहा है और उनके बीच में गंदी से गंदी लड़ाइयां हुई हैं, जिसे वे हर रोज घसीटते रहते हैं। हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ टीवी के फेमस सेलेब्स हैं, जिनकी रिलेशनशिप भी अभिषेक और ईशा की तरह ही टॉक्सिक रही है, जिसका अंत बहुत बुरा रहा। आइए इनके बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम तो अभिषेक और ईशा का ही रहेगा क्योंकि इन्हीं की वजह से ये बात फिर ने निकली है। ईशा ने कई बार शो में कहा है कि जब वो अभिषेक के साथ रिश्ते में थीं, तो वो उनपर कई बार हाथ उठा चुके हैं। वो उन्हें मारते थे, गाली देते थे और उनकी जिंदगी बदतर कर दी थी।
अब दोनों की लड़ाई में बार-बार ये बात जरूर निकलती है। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनोट के साथ शादी की थी। दलजीत ने शालीन पर उनका गला घोंटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने उनका गला पकड़ने के लिए एफआईआर दर्ज की थी। उनकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान और सूजन भी पाए गए थे।एक्ट्रेस रुचा गुजराती को भाभी और कुसुम शोज के लिए जाना जाता है। उन्होंने शादी के तुरंत बाद ही अपने बिजनेसमैन पति मितुल सांघवी से तलाक ले लिया। उन्होंने अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ उन पर और उनके पिता पर हमला करने का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ऑफ-स्क्रीन अपनी जिंदगी में काफी दर्द सहा। श्वेता के एक्स हसबैंड राजा चौधरी पर कई आरोप लगाए गए थे। श्वेता का कहना था कि वो उन्हें बुरी तरह से मारते-पीटते थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!